Friday, November 4, 2011

राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन








नई दिल्ली। पिछले दिनों पूसा, नई दिल्ली स्थित विस्तार निदेशालय के सभागार में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु राजभाषा हिंदी सगोष्ठी एवं काव्य संगोष्ठी सहित विभिन्न अन्य कार्यक्रमों व हिन्दी की प्रतियोगिताओं का रोचक व प्रेरक आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया। समारोह के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के अवसर पर विभाग के अपर आयुक्त श्री वाई. आर. मीना की अध्यक्षता व प्रख्यात शायर जनाब मुज़फ्फर अली रज़मी के विशिष्ट आतिथ्य में एक सरस काव्य संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। काव्य संगोष्ठी का अत्यन्त सफल संचालन किया शिष्ट-विशिष्ट प्रसिद्ध हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव ने। इस अवसर पर सर्वश्री जय सिंह आर्य जय, विजय भाटिया काका, रामेश्वर कांबोज देवबंदी, शोभा रस्तोगी शोभा, वेद प्रकाश वेद, शैलेन्द्र शुक्ला ने राजभाषा हिंदी व विभिन्न सामाजिक व सद्भाव के वियों पर अपनी बेहतरीन कविताएं सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। आभार सहायक निदेशक श्री किशोर श्रीवास्तव ने माना। इस अवसर पर निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी सर्वश्री मुजाहिद काज़मी (निदेशक) सहित अनेक अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस काव्य संगोष्ठी की विशेषता यह रही कि पूरे आयोजन में कहीं कोई चुटकुला नहीं सुनाया गया, न कोई फूहड़ बातें की गईं।

रपटः अभिनन्दन कुमार र्स्वणकार (अनुवादक)

1 comment: