Wednesday, September 21, 2011

विस्तार निदेशालय में हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ




























नई दिल्ली। यहां विस्तार निदेशालय (कृषि मंत्रालय) के पूसा स्थित कार्यालय में हिंदी दिवस पर विशेष बैठक के दौरान राजभाषा संगोष्ठी के आयोजन सहित हिंदी पखवाड़े की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अपर आयुक्त डा. वाई. आर. मीना, निदेशक विस्तार प्रबंध डा. आर. के. त्रिपाठी, निदेशक कृषि सूचना श्री मुजाहिद काज़मी एवं कार्यक्र्रम के मुख्य अतिथि कविता प्रतियोगिता के निर्णायक सर्वश्री प्रो. डा. हरीश नवल एवं डा. अर्चना त्रिपाठी के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विभागीय कविता प्रतियोगिता के दौरान दर्जन भर से भी अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न समसामयिक ज्वलंत विषयों पर अपनी मौलिक कविताएं सुनाई। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री किशोर श्रीवास्तव ने किया।

रपटः अभिनन्दन कुमार स्वर्णकार (अनुवादक)

1 comment:

  1. Congratulation for your success. This is the milestone for your life and always teach to other person. Every person must be follow this and always remember it's own goal.
    Talented India News App

    ReplyDelete