
Monday, November 22, 2010
किशोर के साथ नारी जागरण की संपादकीय टीम

Sunday, November 21, 2010
Monday, November 15, 2010
मेरे हिस्से की धूप

कभी-कभी मैं सोचता हूँ
क्यों किसी के हिस्से की धूप
किसी और के आंगन में उतर जाती है
और क्यों किसी पात्र व्यक्ति के
हिस्से की खुशियाँ
कोई अपात्र व्यक्ति लूट ले जाता है।
एक मज़दूर जो रात-दिन करता है मेहनत
और तैयार करता है एक बंगला न्यारा
क्यों उसे उसमें नहीं मिलता है
एक रात बिताने का भी मौका।
क्यों कोई व्यक्ति अपने जिस्म का
हिस्सा समझकर जिसकी करता है हिफाज़त
सालों साल
वर्षों जिसे चाहता है, पूजता है
और जन्म जन्मान्तर तक
साथ रहने की लालसा लिए है जीता
एक दिन अचानक क्यों वह बना दी जाती है
किसी और के घर-आँगन की तुलसी
बगैर यह जाने
कि उस आँगन की हवा,
वहाँ का पानी और वहाँ की मिट्टी
उसके माफिक है भी या नहीं।
यदि सभी को अपने-अपने हिस्से की घूप,
मेहनत का फल, हिस्से की खुशी
और प्यार मिले तो इसमें भला क्या बुराई है।
कुछ लोग कहते हैं,
जिसके हिस्से या जिसके भाग्य में
जो चीज़ लिखी होती है वही
उसके हिस्से में आती है।
किसी के चाहने या न चाहने से
इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है,
यही ईश्वर का विधि विधान है।
पर मैं इससे सहमत नहीं।
ईश्वर तो सर्वशक्तिमान, दयालु
और सबका भला चाहने वाला है।
उसकी नज़र में तो सभी के सुख-दुख
उनकी अपनी मेहनत और
कर्मों के अनुसार ही होने चाहिए।
वह भला क्यों चाहेगा
कि एक ग़रीब व्यक्ति
जो रात-दिन करता है मेहनत
सिर्फ भाग्य के चलते
उसकी थाली की रोटी बन जाए
किसी और के मुंह का निवाला ।
और एक जैसे मन के दो
विपरीत लिंगी व्यक्ति
जो सदा समर्पित रहते हों
एक-दूसरे के लिए और जो समझते हों
सदा अपने आपको एक-दूसरे के लिए बना
क्यों वह पलक झपकते ही
कर दिये जाएं एक दूसरे से अलग
और डाल दिए जाएं
किन्हीं औरों की झोली में
चाहे उन्हें उनकी ज़रूरत हो भी या नहीं।
Thursday, November 4, 2010
राजभाषा संगोष्ठी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
नई दिल्ली। यहॉं विस्तार निदेशालय में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से एक राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बोलते हुए संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं भारत सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव श्री बुध प्रकाश ने सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए सभी कर्मियों से अपना सरकारी काम मौलिक रूप से हिन्दी में करने का आवाह्न किया। उन्होंने इसके लिए अनुवाद पर निर्भरता कम करने की सलाह भी दी। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विभाग के अपर आयुक्त श्री वाई आर मीना ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि निदेशालय में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर राजभाषा हिन्दी के इस तरह के कार्यक्रम चलते रहते हैं। और इनसे यहाँ के अधिकारी एवं कर्मचारीगण लाभान्वित होते रहते हैं। इस अवसर पर निदेशक (विस्तार प्रबंध) डा. आर. के. त्रिपाठी ने भी सरकारी कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग को लेकर अपने उद्गार प्रस्तुत किए। इससे पूर्व संगोष्ठी के प्रारम्भ में कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी श्री नन्द कुमार ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इसमें देश के अनेक नामीगिरामी कवि व शायरों ने अपनी सारगर्भित रचनाएं प्रस्तुत की। इनमें शामिल रहे सर्वश्री बागी चाचा, वीरेन्द्र कमर, डा. रवि शर्मा, अनुराग, रसीद सैदपुरी एवं अंजू जैन। गोष्ठी का सफल संचालन श्रीमती ममता किरन ने किया। इस अवसर पर विगत दिनो संपन्न हिन्दी पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इन समस्त कार्यक्रमों का संचालन कार्यालय के सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री किशोर श्रीवास्तव ने किया। अंत में संयुक्त निदेशक श्री पी. एस. आरमोरीकर ने सभी अतिथियों के प्रति निदेशालय की ओर से आभार व्यक्त किया।
- प्रस्तुतिः इरफान सैफी राही (पत्रकार), नई दिल्ली मो। 9971070545